{“_id”:”64c17b5bc29ae8bbb405c7f8″,”slug”:”uncontrolled-container-truck-collided-with-tree-driver-died-moradabad-news-c-277-1-smbd1007-441-2023-07-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया कंटेनर ट्रक, चालक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया कंटेनर ट्रक, चालक की मौत Uncontrolled container truck collided with tree, driver died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कांठ (मुरादाबाद)। उत्तराखंड के हरिद्वार से कानपुर नगर जा रहा कंटेनर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिससे उसके केबिन में फंसकर चालक भगवानदीन (30) की मौत हो गई। पुलिस ने जैसे तैसे शव को केबिन से बाहर निकलवाया।
कन्नौज जनपद की कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर का रहने वाला भगवानदीन पुत्र रंगलाल राठौर कंटेनर ट्रक चलाता था। जब हरिद्वार से कंटेनर में कॉस्मेटिक का सामान लेकर कानपुर नगर जा रहा था। जब वह पाकबड़ा बाईपास स्थित छजलैट थाना क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर विश्नोई के पास पहुंचा तो अचानक कंटेनर अनियंत्रित हो गया। चालक भगवानदीन उसे नियंत्रण में कर पाता, इससे पहले ही कंटेनर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक इसकी आवाज गई। लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर छजलैट पुलिस भी आ गई। ट्रक के क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे चालक भगवानदीन को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस की सूचना पर मृतक के परिवार वाले भी परिवार वाले भी आ गए थे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें