{“_id”:”653436cc4c0a83113a0eb704″,”slug”:”salaries-of-five-veterinarians-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-268614-2023-10-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी समेत पांच पशु चिकित्सकों का वेतन रोका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। पशुपालन विभाग की कृतिम गर्भाधान योजना में प्रगित असंतोषजनक पाए जाने पर सीडीओ सुमित यादव ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, चार पशु चिकित्साधिकारियों व पांच पशुधन प्रसार अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। विकास भवन सभागार में सीडीओ सुमित यादव की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की कृत्रिम गर्भाधान योजना की समीक्षा की।
इसमें पांच पशु चिकित्सालयों की अपेक्षित प्रगति नहीं पाई गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डॉ. जीतेंद्र वीर सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सुर्जन नगर डॉ. धर्मेंद्र, प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कांठ डॉ. आदित्य गोयल, पशु चिकित्साधिकारी मूंढापांडे डॉ. ऋषि किशोर और पशु चिकित्साधिकारी पाकबड़ा डॉ. शुएब अख्तर और पांच पशुधन प्रसार अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए। समीक्षा के बाद बैठक में मौजूद सभी पशु चिकित्सकों, पशु मित्रों व पैरावेटो को कृतिम गर्भाधान को लेकर विभाग की ओर से लांच किए गए नए एप व उससे संबंधित कार्य का प्रशिक्षण भी लखनऊ से आए प्रशिक्षकों ने दिया। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल ने जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।