Moradabad News: एक लाख 38 हजार विद्यार्थियों के खाते में आई 12-12 सौ रुपये की धनराशि

Moradabad News: एक लाख 38 हजार विद्यार्थियों के खाते में आई 12-12 सौ रुपये की धनराशि


मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 12-12 सौ रुपये की धनराशि भेजी गई। मुरादाबाद जनपद में एक लाख 38 हजार 24 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला। बेसिक शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं के लोकार्पण का दूरदर्शन लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम से सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। विकास खंड कुंदरकी को एक कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज व 4 विद्यालयों में लर्निंग बाय डूइंग कार्य्रकम का शुभारंभ किया गया।

कार्य्रकम में जनप्रतिनिधियो में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह चौहान, नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान के अलावा मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र, डायट प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश गुप्त, एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से चेक प्रदान किया।

इसके साथ ही जनपद के सबसे पहले निपुण घोषित हुए प्रत्येक ब्लाक के एक- एक निपुण विद्यालय को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 5 – 5 परिषदीय विद्यालयों को गणित व विज्ञान किट वितरित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने जनपद की बेसिक शिक्षा की प्रगति रिपोर्ट के साथ ही सभी का आभार जताया। जिला समन्वयक अमित कुमार सिंह, डॉ हरनन्दन प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार, जिला समन्वयक तेजपाल सिंह, शिवानी, तारा सिंह आदि मौजूद रहे।

शिक्षक मैन्युअल बनाने में मुरादाबाद का योगदान

बेसिक शिक्षा में अभिनव प्रयोग के रूप में यूनिसेफ एवं विज्ञान आश्रम के सहयोग से लर्निंग बाय डूइंग के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके शिक्षक मैन्युअल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोकभवन लखनऊ में सीधे प्रसारित कार्यक्रम में किया गया। इस शिक्षक मैन्युअल के प्रकाशन ने मुरादाबाद जनपद के लिए भी गर्व की अनुभूति प्रदान की है। इस शिक्षक मैन्युअल के लेखन मंडल में जनपद मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत ज़िला समन्वयक अमित कुमार सिंह भी हैं। उन्होंने इस शिक्षक मैन्युअल के लेखन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *