मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में पति से विवाद के बाद एक महिला ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मैनाठेर के महमूदपुर माफी निवासी लक्ष्मी सैनी की शादी आठ साल पहले कटघर के देवापुर निवासी राजमिस्त्री गोविंद सैनी के साथ हुई थी। उसकी छह साल की एक बेटी दीक्षा है।
लक्ष्मी के भाई महावीर ने बताया कि मंगलवार को लक्ष्मी ने अपने पति को किसी महिला से बातचीत करते हुए देख लिया था। इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। रात में लक्ष्मी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी राजेश सौलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।