मुरादाबाद। संभल में कोल्ड स्टोरेज में दुर्घटना के दौरान मृत 12 श्रमिकों के परिजनों को मंडलायुक्त ने 12073158 रुपये के चेक वितरित किए। एक श्रमिक के परिजन चेक लेने के लिए नहीं आए थे।
संभल जिले के इस्लामनगर स्थित एक आर कोल्ड स्टोरेज में आलू भराई करते समय 16 मार्च को नीचे आलू की बोरियों के नीचे दबकर 13 पल्लेदारों की मौत हो गई थी। दुर्घटना की जानकारी के बाद मृतकों की शिनाख्त की गई। इस मामले में उप श्रमायुक्त के स्तर से मिल मालिकों को क्षतिपूर्ति देने के लिए दबाव बनाया गया। साथ ही एक करोड़ तीस लाख नब्बे हजार एक सौ पैंतीस रुपये जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया। काफी प्रयास के बाद कोल्ड स्टोरेज के मालिकों ने क्षतिपूर्ति की धनराशि चार चरणों में जमा किया। मंडलायुक्त ने मृत श्रमिकों के परिजनों को मंगलवार को आयुक्त सभागार में बुलाया था। मंडलायुक्त ने 12 मृतकों के आश्रितों को क्षतिपूर्ति धनराशि का 1,20,73,158 के चेक वितरित किए। इसमें प्रमोद कुमार की मां उर्मिला एवं पत्नी दिव्या को 1048734 रुपये, सतीश की पत्नी रानी को 982385 रुपये, रोहताश के पिता भूरे माता रामा, बहन सुधा को 1071484 रुपये, भूरे सिंह की मां सरोज, पिता भगवानदास एवं पत्नी कैलाशो ने चेक प्रात्त किए। इसी प्रकार सूरजपाल की मां सावित्री, पत्नी गुड़िया को 959976 रुपये, राकेश की मां जमुना, पिता चंद्रपाल, पत्नी मोरकली को 1013172 रुपये, शिशुपाल की मां रामवती पिता बाबू सिंह एवं पत्नी अलका को 1013172 , रामवीर मां शांति देवी, पिता राजेंद्र, पत्नी विरमा देवी को 100328 रुपये, इस्त्याक की पत्नी अंजुम को 993053 रुपये, प्रेम के पिता मोहनलाल, मां रीता और पुत्र विशाल को 948187 रुपये, सूरजपाल की मां दरोपा देवी, पत्नी शारदा को 982283 रुपये और राजकुमार की मां रामवती और पिता भोजराज ने 1064274 रुपये का चेक प्राप्त किया।
चेक वितरण के समय डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम अमरोहा राजेश कुमार त्यागी, डीएम बिजनौर उमेश मिश्रा, डीएम संभल मनीष बंसल, डीएम रामपुर रविंद्र कुमार मांदड़, अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव, डिप्टी कमिश्नर गजेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सीडीओ मुरादाबाद सुमित यादव सहित सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, उपश्रमायुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।