कांठ (मुरादाबाद)।
नगर में बिजली अव्यवस्थाओं को लेकर नगर पंचायत कांठ के चेयरमैन इकबाल आलम ने मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को पत्र देकर जर्जर बंच केबल, कम क्षमता के ट्रांसफार्मर और खंभे बदलवाने की मांग की है।
चेयरमैन इकबाल आलम के द्वारा दिए गए पत्र में उन्होंने कहा है कि कांठ नगर पंचायत में बंच केबल काफी जर्जर हाल में हैं। हर रोज कहीं न कहीं फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति घंटों-घंटों तक बंद रहती है। केबल की क्षमता कम है, जिसके कारण लोड पड़ने पर फाल्ट होते रहते हैं। वहीं नगर में विभिन्न स्थानों पर रखे बिजली ट्रांसफार्मर भी कम क्षमता के हैं, जिससे लो वोल्टेज की समस्या रहती है। गिराऊ और नीचे गले हुए बिजली के खंभे हादसों को न्योता दे रहे हैं।
चेयरमैन ने कांठ नगरवासियों को कटौती और फाल्ट मुक्त बिजली मिले इसके लिए आरडीएसएस योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र में जर्जर बंच केबिल बदलवाने, अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाने और जर्जर व गले हुए खंभे बदलवाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को पत्र दिया है।