मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर से स्पेयर पार्ट्स कारोबारी सुशील कुमार के बोनट पर रखा बैग चोर कर लिया। बैग में पौने दो लाख रुपये और अन्य सामान था। इसकी जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज राजवेंद्र कौर चोरों की तलाश में जुट गई और उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बिहार के भाई बहन को गिरफ्तार कर चौबीस घंटे में रकम बरामद कर ली। एसएसपी हेमराज मीना ने महिला दरोगा के इस कार्य की सराहना करते हुए दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि टीडीआई सिटी निवासी सुशील कुमार की बलदेवपुरी में स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। मंगलवार दोपहर वह रामगंगा विहार स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में आए थे। उन्होंने अपना बैग निकालकर कार के बोनट पर रख लिया था। जिसमें नकदी और अन्य कागजात थे। इसी दौरान वह मोबाइल पर बात करने लगे। इसी दौरान उनका बैग गायब हो गए थे। उन्होंने रामगंगा विहार पुलिस चौकी पहुंचकर प्रभारी राजवेंद्र कौर को घटना की जानकारी दी। महिला दरोगा ने पुलिस टीम को साथ लेकर सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। जिससे पता चला कि एक महिला और पुरुष बैग उठाकर ले गए हैं। फुटेज के जरिए पुलिस ने पीछा किया और कुछ ही दूरी पर झोपड़-पट्टी में रहने वाले खानाबदोश नावेद और उसकी ममेरी बहन तबस्सुम पत्नी दिलबर को गिरफ्तारक कर लिया। दोनों मूलरूप से बिहार के अररिया निवासी हैं। आरोपियों की निशानदेही पर बैग भी बरामद कर लिया। जिसमें दो लाख 75 हजार रुपये और अन्य सामान भी बरामद हो गया है। एसएसपी ने बताया कि महिला दरोगा को दस हजार रुपये इनाम दिया गया है।