{“_id”:”6525b7b8c4761eed440c6f39″,”slug”:”laborer-falls-from-ramganga-bridge-due-to-car-collision-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-260173-2023-10-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: कार की टक्कर से रामगंगा पुल से नीचे गिरा मजदूर, बोरे में डालकर ले गए पुलिस कर्मी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रामगंगा पुल पर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार मजदूर उछलकर पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में वह घायल हो गए। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को बोरे में डालकर कर सड़क पर लाए। इसके बाद उसे अस्पताल भिजवा दिया।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव हला नगला निवासी भूरा (50) मंगलवार सुबह मजदूरी करने के लिए मुरादाबाद जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे वह कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल से गुजर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने भूरा की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में भूरा बाइक से उछल कर पहले कार के बोनट पर गिरा। इसके बाद वह दोबारा उछला और पुल से नीचे कुछ सेकंड के लिए एक पेड़ टकराया। इसके बाद नीचे गिर गया। कार ने एक और बाइक में टक्कर मारी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुल के नीचे पड़े घायल भूरा को एक बोरे में डालकर सड़क तक लेकर आई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि कार कब्जे में ले ली है। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया था। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।