मुरादाबाद। बारिश बंद होने से उमस, चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। स्कूलों में छोटे बच्चों को गर्मी से समस्या न हो, इसके लिए निजी स्कूलों ने उनकी प्रार्थना सभाएं कमरे में ही करवाने का निर्णय लिया है। पदाधिकारियों का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य की भी निगरानी करवाई जा रही है। वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी ने विद्यालय समय में बिजली कटौती न करने की मांग की है।
मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के महासचिव नीरज गुप्ता का कहना है कि आठ बजे के आसपास धूप में खड़े होना दूभर हो जाता है। ऐसे में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता रहती है। प्रार्थना सभा में भी करीब 30 मिनट का समय लग जाता है। हमारे स्कूल में कमरों में स्पीकर्स लगे हैं। गर्मी और उमस को देखते हुए अपने बरामदे और क्लास में प्रार्थना सभा करवाई जा रही है। शहर के कई अन्य स्कूलों ने भी इसी तरह का निर्णय लिया है, जबकि कुछ स्कूल अब योजना बना रहे हैं।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ठाकुरद्वारा के ब्लॉक संयोजक आशीष सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए पूरे प्रदेश में 1-8 तक के विद्यालयों (प्राइवेट-परिषदीय) का समय परिवर्तन होना चाहिए। भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय सुबह साढ़े सात से 12 बजकर 30 मिनट तक किया जाना चाहिए। ब्यूरो