कांठ (मुरादाबाद)।
विकास खंड छजलैट की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सलेमपुर को जाने वाला मुख्य मार्ग अनदेखी के कारण जर्जर हाल है। मार्ग में हुए बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसके कारण ग्रामीणों का मार्ग से चलना भी दूभर हो गया है।
तहसील क्षेत्र के गांव सलेमपुर की आबादी करीब 20 हजार है। यहां के करीब 10 हजार मतदाता प्रत्येक चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं। गांव के लिए जाने वाला मुख्य मार्ग मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग से जुड़कर गांव तक पहुंचता है। ग्रामीण प्रतिदिन इसी मार्ग से आते जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण सलेमपुर का मुख्य मार्ग जर्जर हाल है। वहीं बारिश के मौसम में तो मार्ग से निकलना भी मुश्किल हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढों में गंदा पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों को मार्ग से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग से लेकर गांव सलेमपुर तक करीब तीन किलोमीटर तक यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हालत में है। सलेमपुर के अरविंद चौधरी, अनुज विश्नोई, वकील अहमद, मोहम्मद सलमान ने मार्ग के निर्माण की मांग की है।
सलेमपुर के सहित मार्ग से जुड़े हैं कई गांव
सलेमपुर को जाने वाले मुख्य मार्ग से लेमपुर सहित भंकरी, फजलाबाद, रामसराय, पाइंदापुर, राजीपुर खद्दर, गढ़ी आदि कई गांवों जुड़े है। इस सभी गांवों को जाने वाले ग्रामीण इस मार्ग से होकर निकलते है।
– सलेमपुर का मुख्य मार्ग मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग से जुड़ा है। बड़ी आबादी वाले गांव के ग्रामीणों को मार्ग जर्जर होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग को बनवाने के लिए मेरे द्वारा भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पत्र दिए जाएंगे। प्रयास रहेगा कि मार्ग का जल्द ही निर्माण हो जाए। -सचिन चौधरी, ग्राम प्रधान सलेमपुर, वि.खं छजलैट
– सलेमपुर का मुख्य मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पुराना बना हुआ है, जो अत्यंत ही जर्जर हाल में है। इसको बनवाने लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जानकारी भी की जा रही है शायद इस मार्ग के लिए स्वीकृति भी हो चुकी है। लोगों की समस्या को हल कराया जाना प्राथमिकता है। -कमाल अख्तर, सपा विधायक, कांठ