मुरादाबाद। मुरादाबाद जोन के व्यवसायियों ने ईमानदारी से 90.27 प्रतिशत जीएसटी जमा कर जुलाई माह में नया रिकॉर्ड बनाया। प्रदेश में मुरादाबाद जोन ने पहला और बरेली ने दूसरा स्थान हासिल किया है। शासन ने मुरादाबाद जोन का वार्षिक लक्ष्य 1824.37 करोड़ रुपये निर्धारित किया था। जोन ने 31.14 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। जुलाई माह के लिए शासन ने 101.07 करोड़ रुपये लक्ष्य निर्धारित किया था। इसकी तुलना में 91.24 करोड़ रुपये जमा कर मुरादाबाद जोन ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर बरेली जोन ने 73.42 प्रतिशत और गौतमबुद्ध नगर ने 73.40 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। अप्रैल से जुलाई तक मुरादाबाद जोन से जीएसटी के रूप में 568.17 करोड़ रुपये जमा हुए।
जीएसटी वसूल करने में प्रदेश में सबसे खराब स्थिति गाजियाबाद, कानपुर और कारपोरेट सर्किल की रही। कांवड़ यात्रा के दौरान कारोबार मंदा होने के कारण मुरादाबाद जोन जीएसटी वसूलने में पिछड़ गया था। पिछले माह मुरादाबाद जोन ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था। पिछले साल भी मुरादाबाद जोन ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था। अपर आयुक्त ग्रेड -1 मुरादाबाद कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि राज्य कर टीमों के सामूहिक प्रयास किया। व्यवसायियों ने ईमानदारी से टैक्स जमा किया तो मुरादाबाद जोन ने यह सफलता हासिल की है।