मुरादाबाद। साधारण सा दिखने वाला 35 वर्षीय दानिश। जिसका पेशा खीरा ककड़ी बेचना है। न कोई उस पर शक कर सकता है और न ही किसी को उम्मीद थी कि दानिश ऐसी वारदातें भी कर सकता है लेकिन उसने साजिश इतनी खौफनाक रची कि मात्र 10-12 हजार रुपये के लालच में उसने ई-रिक्शा चालकों की गर्दन खीरा ककड़ी की तरह काट दी। उसने अपने भाई के साथ मिलकर खीरा की बोरी उठाकर ले जाने का झांसा देकर ई-रिक्शा बुक कराए और चालकों की हत्याएं कर डालीं। एक की लाश मैनाठेर क्षेत्र में तो दूसरे की लाश पाकबड़ा क्षेत्र में फेंक दी। तीसरे चालक नमन गुप्ता की गर्दन रेतकर उसे घायल अवस्था में फेंक दिया। गनीमत रही कि उसकी जिंदगी बच गई।
पुलिस ने बुधवार को कटघर के बरवाला मझरा निवासी दानिश और उससे ई-रिक्शा की बैटरियां खरीदने वाले गलशहीद प्रिंस रोड निवासी सलाउद्दीन और खूब सिंह सैनी को गिरफ्तार कर दो हत्याएं और एक जानलेवा हमले व लूट का खुलासा किया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मूंढापांडे के सरकड़ा खास निवासी संजीव कुमार गुप्ता का बेटा नमन गुप्ता सात सितंबर को घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा था। उसका मोबाइल भी बंद हो गया था। पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के बाद नमन की तलाश में जुटी थी। 11 सितंबर को कटघर थाना क्षेत्र में एक कुएं से वह घायल अवस्था में मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए दानिश, कबाड़ी सलाउद्दीन और खूब सिंह सैनी को दबोच लिया। आरोपी दानिश ने बताया वह वह नमन का ई-रिक्शा बुक कराकर खीरा की बोरी उठाने ले लिए काशीपुर तिराहे के पास ले गया था। यहां से फैक्टरी के पीछे कच्चे रास्ते पर ले गया और मौका पाकर नमन की गर्दन पर चाकू से वार कर उसे कुएं में फेंक दिया था। इसके बाद उसकी ई- रिक्शा लूटकर ले गया था।
इससे पहले उसने 18 जुलाई 2023 को अपने भाई बन्ने के साथ मिलकर कटघर के करूला निवासी चांद मोहम्मद का ई- रिक्शा बुक कराकर मैनाठेर थाना क्षेत्र से खीरे की बोरी लाने के बहाने से ले गया था। इसके बाद उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा उसे पेड़ से बांध दिया था। इससे पहले 23 अप्रैल 2023 को गांगन वाली मैनाठेर निवासी ई-रिक्शा चालक रिजवान का ई-रिक्शा बुक कराकर दोनों भाई पाकबड़ा क्षेत्र में सब्जीपुर गांव के जंगल में ले गए थे और गला काटकर हत्या करने के बाद ई-रिक्शा लूट लिया था। ई-रिक्शा की बैटरी 10 हजार रुपये में बेच दी थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई ई-रिक्शा, चार बैटरी बरामद की हैं।