पाकबड़ा (मुरादाबाद)। टीएमयू में बीएससी नर्सिंग में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों ने हजारों रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर दो छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
संभल जनपद के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के भारतल मदापुर गांव निवासी ऋषभ चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने टीएमयू में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए 1 मई को टेस्ट दिया था। जिसमें फेल हो गया था। इसके बाद उसने एडमिशन के लिए अपने गांव के रोहित पाल से बात की थी। वह टीएमयू में काॅर्डियोलॉजी में द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने मुझसे कहा की में तेरा दाखिला करा दूंगा। उसने दोबारा टेस्ट करने के लिए दस हजार रुपये का खर्च बताया था। मैंने रोहित को दस हजार रुपये दे दिये। रोहित ने बताया कि 12 मई को टेस्ट होगा। मैंने दोबारा टेस्ट दिया। इसके बाद रोहित पाल के टीएमयू में बीटेक कर रहे अपने दोस्त तुषार पाल से मिलवाया। उसने भी कहा था कि तुम्हारा दाखिला हो गया है। 8500 रुपये दे दो। रोहित ने अपने पेटीएम से आठ हजार पांच सौ रुपये ट्रांसफर कर दिया।
10 जून को में बीस हजार रुपये लेकर टीएमयू जा रहा था। तुषार ने मुझसे कहा की टीएमयू मत जाना। मैंने बीस हजार रुपये अपनी तरफ से जमा कर दिए हैं और रसीद ले ली है। उसके बाद डींगरपुर मंदिर रोड पाकबड़ा पर बुलाया। वहां पर मुझे तुषार मिला। उसको वहां बीस हजार और दिए। उसने मुझे टीएमयू की दो रसीद दीं। एक रसीद बीस हजार और दूसरी रसीद आठ हजार पांच सौ रुपए की दी। रसीद को लेकर में अपने मामा अनिकेत चौधरी के पास गया। जो संस्थान में सुरक्षा कर्मी हैं। मैंने अपने मामा को पूरी बात बताई। मामा ने कहा इन रसीदों को चेक कराते हैं। इसके बाद लेखा विभाग में दोनों रसीद को दिखाया। वहां पता चला कि रसीदें फर्जी हैं। उसके बाद मैंने तुषार और रोहित पाल से विरोध जताया तो दोनों ने मेरे साथ गाली गलौज की। थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि ऋषभ की तहरीर पर रोहित पाल और तुषार पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।