{“_id”:”650ca6b52b30f392e906ab23″,”slug”:”stock-did-not-match-during-checking-of-nafed-warehouse-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-247179-2023-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: नैफेड गोदाम की चेकिंग में मेल नहीं खाया स्टाक, अधिकारियों ने रजिस्टर कब्जे में लिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजे जाने वाले पुष्टाहार केंद्रों पर नहीं मिलने की शिकायत का संज्ञान लेकर मंडलायुक्त ने टीम भेज कर ब्लाक कुंदरकी में स्थित नैफेड गोदाम की चेकिंग करवाई।
प्रथम दृष्ट्या स्टाक मेल न खाने पर टीम वहां से गोदाम का रजिस्टर ले आई। जिसकी जांच की जा रही है। मंडलायुक्त की इस कार्रवाई से महकमे में खलबली है।मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के विभिन्न जिलों में पोषाहार वितरण में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। कुछ दिन पहले इस संबंध में हुई बैठक में जिलों के अधिकारियों ने पोर्टल पर जो फीड किए गए आंकड़े पेश किए उसमें भी कुछ जिलों में अंतर मिला। कई केंद्रों पर सितंबर का पुष्टाहार पहुंचा ही नहीं मिला। इस पर उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए थे।
चेकिंग कराने की भी चेतावनी दी थी। इस क्रम में बृहस्पतिवार अपर आयुक्त (प्रथम) बृजेश कुमार की देखरेख में एक टीम को भेज कर कुंदरकी ब्लाक स्थित नैफेड के गोदाम स्टाक सत्यापन के लिए भेजा गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने संभल और गजरौला मेंं पुष्टाहार की जो सप्लाई भेजने की जानकारी दी वह मेल नहीं खाई। जिस पर टीम वहां का स्टाक रजिस्टर साथ ले आई है। जिसकी जांच की जा रही है। टीम में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह भी शामिल रहीं। अपर आयुक्त प्रथम ने बताया कि विभागीय अधिकारी रजिस्टर की जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। मंडलायुक्त ने बताया कि इस संबंध में मंडल के सभी जिलों को डीएम को पत्र लिख कर सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं।