मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी युवती से दो लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवती ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई था। इस मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो आरोपियों कटघर के देवापुर निवासी अनीस व मैनाठेर के गांव असदपुर निवासी आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएस को दिए गए शिकायती पत्र में युवती ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर निवासी अनीस का उसके घर आना-जाना था। दोनों की मोबाइल पर भी बात होती थी। आठ मई को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अनीस ने उसे सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीन नगर बुलाया। वहां से रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ले जाकर खाना खिलाया। बाद में इंटरव्यू दिलाने के नाम पर उसे कांठ रोड पर ले गया। वहां उनके पास मैनाठेर के गांव असदपुर निवासी अनीस का दोस्त आसिफ भी पहुंच गया। युवती का आरोप है कि दोनों आरोपी उसे अगवानपुर के पास गन्ने के खेत में ले गए और दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और खेत में काफी देर तक बंधक बनाकर रखा।
आरोपियों ने उसे धमकाया कि पुलिस से शिकायत की वीडियो वायरल कर देंगे। सिविल लाइंस ताने के इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी अनीस और उसके साथी आसिफ के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।