मुरादाबाद। शहर के दो फुटबाॅल खिलाड़ी परिवार को बिना बताए भुवनेश्वर मैच खेलने चले गए। शाम तक खिलाड़ी घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। कहीं उनका पता नहीं चलने पर सिविल लाइंस थाने में गुमशुदगी दज कराई गई है। पुलिस और परिजन तलाश में जुटे थे कि इसी दौरान फोन पर जानकारी हुई कि दोनों बच्चे भुवनेश्वर पहुंच गए।
सिविल लाइंस के गौर ग्रेसियस सोसायटी निवासी ज्योति पांडे पत्नी अनुशील कुमार पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटे आर्यन पांडे ने इसी साल दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा वह वह फुटबॉल खिलाड़ी है और सोनकपुर स्टेडियम में प्रैक्टिस करने जाता है। 26 अगस्त की शाम करीब छह बजे सोनकपुर स्टेडियम में मैच खेलने गया था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।
परिवार ने खोजबीन की तो पता चला कि कटघर निवासी बीके पांडे के बेटे प्रिंस पांडे के साथ कहीं गया है। प्रिंस भी आर्यन के साथ फुटबॉल खेलता है। पुलिस और परिजन बच्चों की तलाश में जुटे थे। बुधवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से जीआरपी की ओर से आर्यन के पिता के फोन कॉल आई। जिससे पता चला कि आर्यन और प्रिंस भुवनेश्वर मैच खेलने चले गए थे। सूचना मिलने पर परिजन भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं।
की पत्नी ज्योति पांडे ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि 16 वर्षीय बेटा आर्यन 26 अगस्त को खेलने की बात कहकर घर से निकला था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, मगर बच्चे के बारे में जानकारी नहीं लग सकी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है।