डिलारी। थाना क्षेत्र में पिता की मौत के सात दिन बाद बेटी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती पिता की मौत के सदमे थी। नगर पंचायत ढकिया निवासी नाजिया (19) ने शुक्रवार रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवती को फंदे से नीचे उतारा और डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद शव को लेकर घर पहुंचे परिजन युवती को सुर्पद-ए-खाक करने के लिए कब्रिस्तान ले गए। इस बीच किसी ने फोन कर डाॅयल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस कब्रिस्तान पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सात दिन पहले ही युवती के पिता अब्दुलरव का बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके चलते वह सदमे में थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।