मुरादाबाद।
लाकडी मिनी बाईपास स्थित एमडीए की गई प्रधानमंत्री आवासीय योजना में रहने वाले परिवारों ने बुधवार वहां पहुंचे प्राधिकरण के जेई योगेश गुप्ता का घेराव किया। वहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि उन्होंने जब और अभियंता को समस्या बताई तो उन्होंने पानी की टंकी की लाइन को बंद करने की धमकी दी। इस बात को लेकर लाभार्थियों ने काफी देर हंगामा भी किया।
कॉलोनी के रहने वाले परिवारों का कहना था कि इस आवासीय योजना में ठेकेदार द्वारा तमाम कमियां छोड़ दी गई है। कहीं पर पर्स टूटा है तो कहीं दीवारों में सीलन है। कहीं टॉयलेट में पानी भर जाता है, तो कहीं पर किचन के पानी की निकास की व्यवस्था अवरुद्ध है। इसके कारण उसमें रहने वाले लोग स्वयं धनराशि खर्च कर मरम्मत कराने को मजबूर है। इसके कारण उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कॉलोनी के लोगों ने वहां तैनात किए गए चौकीदार पर भी परेशान करने का आरोप लगाया लगाया । मौके की नजाकत देख जेई ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां उनको आवंटियो ने कई कमियां दिखाई। जिस पर उन्होंने शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में जेई का कहना था कि कॉलोनी में रहने वाले लोग मनमानी कर रहे हैं इससे समस्याएं बढ़ती जा रही है । कॉलोनी के रहने वाले लोगों का कहना है कि वह इस मामले को लेकर जल्द प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात करके कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराएंगे। अगर उनकी पीड़ा को नहीं सुनी गई तो तो वह प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।