Moradabad News: पीएसी सूबेदार के इकलौते बेटे ने कनपटी में गोली मारकर की आत्महत्या

Moradabad News: पीएसी सूबेदार के इकलौते बेटे ने कनपटी में गोली मारकर की आत्महत्या


संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद

Updated Thu, 24 Aug 2023 01:55 AM IST

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर में बुधवार सुबह नौ बजे पीएसी सूबेदार सुभाष चंद शर्मा के इकलौते बेटे गर्वित शर्मा (24) ने तमंचे से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर बहन ऊपरी मंजिल से नीचे आई तो कमरे में गर्वित खून से लथपथ पड़ा था। उसके हाथ में तमंचा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद मौके से नमूने लिए। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

छठी वाहिनी पीएसी बरेली में सूबेदार के पद पर तैनात सुभाष चंद्र शर्मा की ड्यूटी इन दिनों लखनऊ में चल रही है। उनका परिवार मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर द्वारिकाधीश मंदिर के पास रहता है। परिवार में पत्नी प्रीति देवी, बेटी राशि शर्मा और एक बेटा गर्वित शर्मा था। गर्वित बीए करने के बाद एलएलबी करने के साथ नौकरी की तैयारी कर रहा था। जबकि बहन एमए कर रही है। बुधवार सुबह गर्वित डेयरी से दूध लेकर आया और कमरे में आकर पंखा साफ करने लगा। उस दौरान बहन पहली मंजिल में साफ-सफाई कर थी और मां स्नान। इसी दौरान बहन ने फायरिंग की आवाज सुनी। वह दौड़कर नीचे आई तो गर्वित खून में लथपथ पड़ा था। राशि की चीख पुकार सुनकर मां भी नीचे आ गई। इसके बाद पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। घटना की सूचना पर पिता भी लखनऊ से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि हाथ में तमंचा फंसा मिला है। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *