{“_id”:”650be8587a284fb79a097dc4″,”slug”:”dirty-water-filled-the-road-of-suraj-nagar-people-worried-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-246348-2023-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: पीतलनगरी सूरज नगर की सड़क पर भरा गंदा पानी, लोग परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। पीतलनगरी सूरज नगर क्षेत्र की सड़क पर नाली का गंदा पानी भरा रहने से वहां रहने वाले करीब 300 परिवारों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। वहां के लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी नगर निगम प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। पीतलनगरी सूरजनगर से गुलाबबाड़ी चुंगी से फल मंडी जाने वाले मार्ग पर नाला चोक है। जिसके कारण निकास अभाव में नालियों का गंदा पानी सड़क व रास्ते में भर गया है।
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि उनके आवागमन के लिए यही प्रमुख मार्ग है, लिहाजा कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। कॉलोनी निवासी योगेश कुमार, किरण, कैलाश, नैना रस्तोगी ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को स्कूल जाने, आने में हो रही है। इन लोगों का कहना है कि नगर निगम कर्मचारी नाली की सफाई करने महीनों नहीं आते। इसके कारण नालियां चोक होने से लगभग हर समय सड़क पर नाली का गंदा पानी बहता रहता है। हल्की बारिश होने पर स्थिति और बिगड़ जाती है। इस संबंध में वार्ड-36 के क्षेत्रीय पार्षद प्रीतम पासी ने बताया कि क्षेत्र की सड़क की दशा काफी खराब है। सड़क के कुछ गड्ढों में मलबा आदि डलवाकर उसे कुछ चलने लायक कराया है। डूडा से सड़क का प्रस्ताव दिया है। जल्द ही उससे सड़क बन जाने की उम्मीद है।