मुरादाबाद। बुध बाजार में बिजली की अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के लिए डाले जा रहे वीपीसी पाइप की एक लाट में खामी मिलने के कारण सड़क को स्मार्ट करने का काम फिर रुक गया है। इसके चलते व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है। नगर आयुक्त संजय चौैहान और मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह बिजली विभाग के अधिकारियों तथा कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
शहर की करीब 14 किमी सड़कों को स्मार्ट किया जाना है। इसके लिए करीब पांच माह से स्मार्ट रोड नेटवर्क के काम को लेकर बुध बाजार में तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद से ही व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। उनकी दुकानों के आगे कहीं गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है तो कहीं खोदाई के बाद मिट्टी का ढ़ेर। इससे व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान तक पहुंचने में काफी परेशानी तो ही रही है साथ ही बारिश में मिट्टी के कीचड़ में तब्दील हो जाने तथा कई स्थानों पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इसके चलते ग्राहक भी दुकानों पर आने से कतरा रहे हैं।
मंडलायुक्त की फटकार के बाद बुध बाजार में पहले बिजली विभाग की देखरेख में अंडरग्राउंड लाइन डालने का काम शुरू किया गया। इस काम को 10 जुलाई तक पूरी तरह खत्म कर आगे के निर्माण के लिए इसे निर्माण विभाग को दिया जाना था, लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया। हालही में इस काम के लिए पीवीसी पाइप की एक लाट ट्रक में लोड कर यहां लाई जा रही थी। इसी बीच उसका यहां पहुंचा एक सेंपल फेल होगया। जिसके कारण उस लाट को वहीं रोक दिया गया। यह कार्य कर रही कंपनी अब अलग से पीवीसी पाइप की लाट मंगाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि इसमें करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। इसके चलते एक बार फिर बुध बाजार की सड़कों को स्मार्ट किए जाने का काम थम गया है।