मुरादाबाद। जिले में 64 प्रतिशत पौधरोपण हो चुका है लेकिन जियो टैगिंग में कई विभागों की प्रगति खराब रही है। इस मामले में डीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को पौधरोपण की शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में कहा कि विशेष पौधरोपण अभियान के दौरान लक्ष्य का 64 प्रतिशत हो गया है। इस मामले में राजस्व, पंचायतीराज, सहकारिता, विद्युत, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, रेलवे, उद्यान, गृह आदि विभागों की प्रगति खराब रही है। इस मामले में सभी विभागों को पौधरोपण के जियो टैगिंग लक्ष्य को गंभीरतापूर्वक लेना होगा। पौधरोपण के बाद उनके ऊपर लगातार ध्यान देना होगा ताकि कोई पौधा सूख न जाए। इस मामले में नगर निगम और अन्य नगर पालिकाएं साथ मिलकर कार्य करें।
नगर पालिका और नगर पंचायतें अपने अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई और नाला-नाली की सफाई पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करें। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को कैसे बेहतर बनाया जाए। इस मामले में लगातार कार्रवाई करनी होगी। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बायोमेडिकल वेस्ट के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग ई-वेस्ट की समस्या को गंभीरता से लेकर कार्य करें। बैठक में सीडीओ सुमित यादव, डीएफओ सूरज, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, विद्युत, अधिशासी अधिकारी, स्वास्थ्य, जिला गंगा समिति के सदस्य, अधिशासी अभियंता, जल निगम, विद्युत, सहित नगर निगम, परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।