मुरादाबाद। विहिप और बजरंग दल ने आंदोलन की चेतावनी दी तो पुलिस ने रामगंगा नदी में पशुओं के अवशेष बहाने वालों पर केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की कार्यालय में बैठक हुई थी। जिसमें पदाधिकारियों ने बताया था कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में 30 जून को कुछ असामाजिक तत्वों ने रामगंगा नदी में अवशेष बहाए थे। इस मामले में उन्होंने मुगलपुरा थाने में नदी प्रदूषित करने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
संगठन ने चेतावनी दी था कि चार जुलाई तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पांच जुलाई को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल थाना मुगलपुरा पर धरना देगा। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।