मुरादाबाद।
विद्यालयों की जनपद स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बृहस्पतिवार को हुआ। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में बालक व बालिका वर्ग के मैच खेले गए। अंडर-14 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पार्कर इंटर कॉलेज ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज को हराया।
फाइनल में पार्कर इंटर कॉलेज ने चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की टीम को मात दी। अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला महाराजा अग्रसेन व पार्कर इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें महाराजा अग्रसेन संकुल विजेता बना। बालिका वर्ग अंडर-19 के पहले मैच में कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज को बनस्थली बालिका इंटर कॉलेज की टीम से पराजय मिली। पहले सेमीफाइनल में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ने अब्दुस सलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज ने मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज को शिकस्त दी। फाइनल में बनस्थली बालिका इंटर कॉलेज ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को हराकर चैंपियन का दर्जा पाया।
अंडर-14 वर्ष बालिका वर्ग में पहला मैच अब्दुस सलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज ने कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज को हराया। पहले सेमीफाइनल में मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज ने बनस्थली बालिका इंटर कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में कंपोजिट विद्यालय पीएसी ने अब्दुस सलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम को मात दी। फाइनल में मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज को हराकर कंपोजिट विद्यालय की टीम विजेता बनी।
विजेताओं को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. एपी शमशेरी ने पुरस्कृत किया। चयनकर्ता का दायित्व कृपा शंकर, विपिन कुमार, मोहित चौधरी, कल्पना सैनी, अंकिता कौशिक व निधि ग्रेवाल ने निभाया। संचालन जनपदीय क्रीड़ा सचिव बंश बहादुर व डॉ. विशेष कुमार शर्मा ने किया। आयोजन में प्रधानाचार्य वीर सिंह, राजपाल सिंह, गंगा शरन, प्रतुल शर्मा, निशीत बी दास, अनीता सैनी, क्लेरिस सिंह, गुंजन, गीता कैड़ा, पंकज शर्मा, डॉ. राजीव कुमार, फिरोज खान, रावेंद्र सिंह, जसवंत सिंह व आरती चौधरी का विशेष सहयोग रहा।