सुरजन नगर (मुरादाबाद)। सुरजन नगर चौकी की सीमा से सटे बिजनौर जिले के गांव जयनगर निवासी छात्र देवेंद्र कुमार (16) शुक्रवार सुबह रामगंगा नदी में बह गया। वह भाई के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छात्र की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जयनगर गांव निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र शिवनंदन सिंह भाई दीपक के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गया था। देवेंद्र अपने भाई, गांव के इकबाल व अन्य के साथ चारे की गड्डी पर बैठकर रामगंगा नदी पार कर रहा था, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण वह बह गया। इस दौरान इकबाल व ने देवेंद्र को बचाने के कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके और खुद को बहता देख वह नदी से बाहर आ गया। इसके बाद सभी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
ग्रामीण अपने स्तर पर देवेंद्र की तलाश में जुट गए है और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देवेंद्र की तलाश में जुट गए। साथ ही बाढ़ सहायता समिति को भी सूचना दी गई है। बाढ़ समिति नदी में छात्र की तलाश कर रही है।
बाढ़ सहायता समिति के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष
सुरजन नगर। गांव जयनगर निवासी छात्र देवेंद्र के नदी में बह जाने सूचना पर देरी से पहुंची बाढ़ समिति की टीम को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ समिति की टीम घटना के करीब छह घंटे बाद शाम पांच बजे पहुंची। जबकि छात्र सुबह करीब 11 बजे रामगंगा नदी में बह गया था।