{“_id”:”653435dc9482ec91370a67a4″,”slug”:”when-the-house-deed-was-not-done-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-268259-2023-10-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: मकान बैनामा नहीं किया तो घर में घुसकर पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। मकान विवाद के मामले में एसपी सिटी के आदेश पर मझोला पुलिस ने महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि महिला ने मकान का लिखित एग्रीमेंट होने के बावजूद बैनामा नहीं किया। शिकायत पुलिस तक पहुंचने पर आरोपियों ने खरीदार को उसके बेटे ने घर में घुसकर मारपीट की।
मझोला थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर निवासी राजेंद्र सिंह ने एसपी सिटी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसने मोहल्ले की रहने वाली गीता पत्नी कल्लू से एक मकान खरीदने के लिए सौदा किया था। पैसों का लेनदेन पूरा करने के बाद गीता ने 50 रुपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर मकान पर कब्जा भी दे दिया था। महिला ने बैनामा बाद में करने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि गीता ने बैनामा करने में टालमटोल करना शुरू कर दिया। इस मामले में राजेंद्र सिंह ने चार जुलाई को मझोला थाने और 10 जुलाई को एसपी सिटी से शिकायत कर दी। इस मामले में पुलिस ने गीता को पूछताछ के लिए बुलाया।
राजेंद्र सिंह का आरोप है कि इससे नाराज होकर आठ सितंबर को गीता अपने बेटे अतुल और कुंदरकी के गांव चिड़ियाठेर निवासी प्रेम सिंह और उसके भाई सौरभ को साथ लेकर घर पर आ गई। आते ही आरोपियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारपीट कर राजेंद्र सिंह को घायल कर दिया। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाने से सहयोग नहीं मिलने पर राजेंद्र सिंह ने एसपी सिटी से गुहार लगाई। थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।