मुरादाबाद। मदरसे में बतौर शिक्षक तैनात कराने के नाम पर आरोपी पति-पत्नी ने एक अन्य दंपती ने छह लाख रुपये हड़प लिए। छजलैट के गांव फत्तेहपुर निवासी पीड़ित रितेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। रितेश वर्तमान में अपने परिवार के साथ मझोला ताना क्षेत्र के लाइनपार प्रकाशनगर में रहते हैं। उन्होंने डीआईजी को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की कार्रवाई की मांग की थी।
रितेश निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में उनके गांव का रहने वाला सुबोध उनके घर लाइनपार आया था। सुबोध ने उनसे कहा कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कंबल का ताजिया सौकतबाग निवासी वकील सौलत हुसैन अली और उनकी पत्नी माहिरा खान मदरसा चलाते हैं। दोनों से उसकी अच्छी जान पहचान है। वे दोनों कांठ रोड पर फायजादारुल उलूम मदरसे के संचालक हैं। सुबोध ने विश्वास दिलाया कि वह मदरसे में रितेश की पत्नी की नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उसने रितेश व उसकी पत्नी को मदरसा संचालक दंपती से मिलाया। दंपती ने उन्हें झांसा दिया कि हम आपकी नौकरी लगवा देंगे, बदले में छह लाख रुपये देने होंगे। उन्होंने चार लाख रुपये खाते में भेजने व दो लाख रुपये कैश की मांग रखी। रितेश ने छह लाख रुपये उन्हें सौंप दिए।
रकम देने के बाद अप्रैल 2018 से 2019 तक उनकी पत्नी मदरसे में पढ़ाती रही, लेकिन उन्हें कोई वेतन नहीं दिया गया। तब रितेश को ठगी का अहसास हुआ को उन्होंने मदरसा संचालक दंपती से अपने रुपये वापस मांगे। इस पर दोनों टालमटोल करने लगे। कई बार घर जाकर तकादा करने पर आरोपियों ने रितेश को तीन बार चेक सौंप, जोकि हर बार बाउंस पाए गए। रितेश का आरोप है कि अब उन्हें धमकी दी जा रही है, कि जो कर सकते हो कर लो रुपये नहीं मिलेंगे। इस मामले में डीआईजी शलभ माथुर ने मुगलपुरा पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सौलत हुसैन अली, उसकी पत्नी माहिरा खान और सुबोध के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।