Moradabad News: मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान, अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म

Moradabad News: मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान, अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म


बिलारी (मुरादाबाद)।

देहात इलाके से छुटटा गोवंशीय पशु पकड़वाने और चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान जल्द दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राजेश चौहान गुट के कार्यकर्ताओं ने चार घंटे तक एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। कई विभागों के अधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।

मंगलवार दोपहर 12 बजे भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान भाकियू अराजनैतिक राजेश चौहान गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा कि सरकार के दावों के बावजूद ग्रामीण अंचल में बड़ी संख्या में छुट्टा गोवंशीय पशु घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। देहात की विद्युत लाइनों के जर्जर तार नहीं बदले जा रहे हैं और निजी विद्युत नलकूपों पर विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाए जा रहे हैं। बारिश के मौसम में देहात इलाके की अनेक सड़कें टूट गई हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। चीनी मिलों का पेराई सत्र बंद हुए लगभग तीन माह गुजर गए लेकिन अभी तक चीनी मिलों ने समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है, जिसको लेकर किसानों में रोष है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ऐलान किया कि सभी मांगें पूरी होने तक बेमियादी धरना जारी रखा जाएगा। भाकियू नेताओं की चेतावनी के बाद एसडीएम अजय कुमार गौतम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को किसानों से वार्ता करने के लिए मौके पर बुला लिया और जल्द ही सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर उन्होंने धरने को खत्म करवाया।

भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने धरना स्थल पर शाम चार बजे ऐलान किया कि अधिकारियों के आश्वासन पर फिलहाल धरना समाप्त किया जा रहा है। 15 दिन बाद दोबारा समीक्षा की जाएगी। इस दौरान भाकियू के प्रदेश सचिव अजीत बालियान, मंडल महासचिव जितेंद्र चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष रोहित चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज चौधरी, जिल महासचिव नवजीत चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता कौशल क्रांतिकारी, जिला सचिव रियासत सेफी, सतीश चौधरी, रोहित देवल, अकरम सैफी मौजूद रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *