Moradabad News: मुरादाबाद में मिले डेंगू के 38 मरीज

Moradabad News: मुरादाबाद में मिले डेंगू के 38 मरीज







मुरादाबाद। जनपद में शुक्रवार को डेंगू एलाइजा के 38 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। अब तक जनपद में 504 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। नोडल अधिकारी का कहना है कि इनमें से 13 मरीज अन्य जनपदों से हैं।

जनपद में प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डिलारी के गांव ढकिया में 51 मरीज, ठाकुरद्वारा के गांव शरीफनगर, सुरजन नगर के कुल 135 मरीज, मूंढांपांडे के गांव बीनावाला, मेघा नगला, नाजरपुर भारत में कुल 153 मरीज, भोजपुर के गांव जुम्मा वाली मिलक में 36 मरीज, कुंदरकी के 292 मरीज, ताजपुर में 22 मरीज, मुरादाबाद शहर में रहमत नगर, किसरौल में 127 मरीज देखे गए। सभी मलेरिया, डेंगू आशंकित मरीजों की सैंपलिंग करवाई गई।

इसमें कोई भी मरीज पॉजीटिव नहीं पाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा डेंगू पॉजिटिव कटघर, सिविल लाइंस, पीतल बस्ती से मिल रहे हैं। कुंदरकी से पॉजीटिव रिपोर्ट नहीं, बल्कि डेथ के मामले आ रहे हैं। इसकी वजह वहां जागरूकता की कमी है। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू ग्रस्त रोगियों के समुचित उपचार की व्यवस्था है। उनका मच्छरदानी युक्त बैड पर ही उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में डेंगू एलाइजा की जांच नि:शुल्क है। प्रत्येक एनएस-1 रोगी की एलाइजा विधि से पुष्टि की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति को डेंगू व मलेरिया के लक्षण प्रतीत होते हैं, अन्य किसी सहायता की आवश्यकता होती है तो वह कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0591-2411224 पर सूचना दे सकते हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *