मुरादाबाद। शिव सेना (शिंदे गुट) की शनिवार को जिला कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें शिवसैनिकों के खिलाफ नगर निगम की ओर से दिए गए तहरीर पर चर्चा की गई। कहा गया कि शिव सैनिक धमकी से न डरे हैं और न ही डरेंगे। धमकी का कड़ा विरोध किया जाएगा। शिवसैनिक गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए आंदोलन और तेज करेंगे।
मंडल प्रमुख डाॅ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि महानगर की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। अवैध ढंग से साप्ताहिक बाजार लगवा रहे हैं। काशीपुर व बाजपुर प्राइवेट बस अड्डा संचालित करा रहे हैं। इन समस्याओं को लेकर शिवसैनिकों ने पांच अक्तूबर को डीएम को ज्ञापन दिया था।
इससे बौखलाए नगर आयुक्त व मेयर ने शिव सैनिकों को डराने के लिए थाने में तहरीर दी है। रविवार को बैठक कर आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान जिला प्रमुख गुड्डू सैनी, ठाकुर मंजू राठौर, मनोज ठाकुर, अंकित ठाकुर, राकेश प्रजापति, विजय सेठ, कुशल सिंह, लखवीर सिंह, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।