मुरादाबाद। मेयर विनोद अग्रवाल ने लखनऊ कालीदास मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शहर के विकास के मुद्दे पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने मेयर को विकास के लिए धन अवमुक्त करने का आश्वासन दिए। साथ की पौधरोपण को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए।
मेयर विनोद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए वह बुधवार की सुबह लखनऊ गए थे। कालीदास मार्ग पर स्थित आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उनकी मनोकामना पूरी हो गई। उन्होंने नगरीय सड़क सुधार के लिए धन दिलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा डीएम के माध्यम से कई प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। इनमें डूडा का 22 करोड़ रुपये के प्रस्ताव लंबित हैं। इससे मलिन बस्तियों का सुधार और अन्य कार्यक्रम होंगे। मेयर का कहना था कि उन्होंने भी छह करोड़ का प्रस्ताव भेजा है।
मुख्यमंत्री से शीघ्र डूडा के लिए 50 प्रतिशत धन को अवमुक्त करने पर सफल बातचीत हुई । मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा के बारे में पूछताछ की। साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम को तेज करने के निर्देश दिए। मेयर ने मुख्यमंत्री को बताया कि नगर निगम के छह अधिकारियों अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक (जल), जोनल सैनेटरी अधिकारी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अवर अभियंता (सिविल) का तबादला होने के कारण पद रिक्त पड़े हैं। मुख्यमंत्री ने रिक्त पदों पर अधिकारियों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया है। इसके पहले मेयर ने स्थानीय नगर निकाय के डायरेक्टर नितिन बंसल से भी मुलाकात की है।
मेयर ने प्रभु की मूर्ति और बहू ने पुस्तकें भेंट की
मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रभु श्रीराम की मूर्ति भेंट की। वहीं मेयर की बहू प्रिया अग्रवाल ने दो पुस्तकें आंगनबाड़ी सबसे प्यारी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भेंट की। मुख्यमंत्री पुस्तकों को देखकर काफी खुश हो गए। उन्होंने प्रिया अग्रवाल को स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी के साथ मिलकर कार्य करने की सलाह दी। मेयर ने कहा कि इस बार की लखनऊ यात्रा काफी सफल रही।