मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक मामा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया, जबकि दूसरे मामा और मौसेरे भाई की भूमिका की जांच कर रही है।
मझोला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले राजमिस्त्री ने शनिवार की रात पीट-पीटकर अपने 19 वर्षीय भांजे की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। मामा ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। उसने बताया था कि भांजे ने मेरी दूसरी बहन की बेटी के साथ दुष्कर्म किया था और वीडियो बना ली थी।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक भांजी को ब्लैकमेल कर रहा था। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि युवक के चाचा की तहरीर पर दो मामा, मौसेरे भाई (लड़की के भाई) के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एक मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में नामजद दूसरे मामा और मौसेरे भाई की भूमिका की भी जांच की जा रही है।