मुरादाबाद। भारी बारिश के कारण रामपुर दोराहा से जीरो प्वाइंट के बीच रामपुर रोड पर एक पुराना पेड़ गिर गया। पेड़ बिजली के खंभे पर गिरा और सड़क के बीच डिवाइवर से दूसरी लेन तक झुक गया। इससे हाइटेंशन लाइन भी काफी नीचे आ गईं और रामपुर रोड पर यातायात बाधित हो गया। रामपुर से मुरादाबाद आने-जाने वाले बड़े वाहनों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा।
जबकि दोपहिया वहन चालक जान जोखिम में डालकर झुके हुए पेड़ के तने के नीचे से बाइक निकालते रहे। इसके लिए उन्हें बाइक से उतरकर और उसे झुकाकर निकालना पड़ रहा था। सुबह करीब 8 बजे पेड़ गिरा और इससे दोपहर तीन बजे तक सड़क बाधित रही। रामपुर से मुरादाबाद आने वाले लोगों को बाईपास होकर गुजरना पड़ा। जबकि मुरादाबाद से रामपुर की ओर जा रहे ट्रकों की रोड पर कतार लग गई। गनीमत रही कि सूचना के बाद विद्युत निगम से रामपुर रोड पर सप्लाई रोक दी थी, अन्यथा हादसा हो सकता था। दोपहर तीन बजे के बाद पेड़ को किसी तरह मार्ग से हटाया गया।