कांठ (मुरादाबाद)।
छजलैट थाना क्षेत्र में गांव फरीदपुर भेंडी में ससुराल में दीवार की खूंटी में पड़े दुपट्टे से नवविवाहिता ज्योति का शव लटका मिला। मायके वालों ने ससुरालियों पर कार और प्लॉट ने मिलने पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मृतका के पिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव मधुपुरी निवासी महिपाल सिंह ने बेटी ज्योति (24) की शादी 13 मार्च 2023 को छजलैट थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर भेंडी निवासी सुखराज उर्फ सोनू पुत्र रामगोपाल से की थी। शादी में उन्होंने 2.51 लाख नकद, कार व अन्य सामान दिया था। आरोप है कि ज्योति के ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे। शादी के एक माह बाद से ही वह विवाहिता को परेशान करने लगे थे और दहेज में बाेलेरो कार व मुरादाबाद में प्लॉट की मांग कर रहे थे। इसे लेकर कई बार ज्योति के साथ मारपीट भी की गई थी।
सोमवार शाम ज्योति के जेठ मोहन ने उसके पिता महिपाल को फोन कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और फोन काट दिया। जब महिपाल सिंह और उनके परिजन फरीदपुर भेंडी पहुंचे तो यहां ज्योति का शव दीवार में लगी खूंटी पर दुपट्टे से बने में फंदे में लटका था। ससुराल के सभी लोग घर फरार थे। सूचना पर पहुंची छजलैट पुलिस ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्यों को जुटाया। महिपाल सिंह ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति सुखराज उर्फ सोनू, ससुर रामगोपाल, सास कमला देवी, जेठ मोहन व मोनू कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की विवेचना सीओ कांठ अंकित तिवारी के द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।