मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने डीआईओएस के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्री ज्ञापन भेजा। संगठन के जिला मंत्री राजीव कुमार पाठक ने बताया कि शिक्षकों की कई समस्याएं लंबे समय से चली आ रही हैं।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग के साथ-साथ, वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, बोर्ड परीक्षाओं की पारिश्रमिक दरें सीबीएसई के समान लागू करने, विभिन्न लंबित अवशेषों का शीघ्र भुगतान करने, विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देने, स्थानांतरण नीति को सुविधा अनुरूप बनाने, सामूहिक बीमा योजना को लागू किया जाना, तदर्थ शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों को नियमित किए जाने के बाद उनकी पूर्व सेवा को सेवाकाल में जोड़ा जाना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर डाला गया। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष ग्रंथ सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. फैजान अहमद, वेद प्रकाश, रति कौशिक, महेंद्र सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।