मुरादाबाद। 50 हजार रुपये लेकर थाने से शिक्षक को छोड़ने के मामले की सीओ अर्पित कपूर ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बुधवार को चार लोगों के बयान दर्ज किए। इससे पहले थाने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी।
मझोला के बुद्धि विहार निवासी वरुण गुप्ता के खिलाफ महिला ने शिकायती पत्र दिया था। जिसमें महिला ने छेड़खानी और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच मझोला थाने के क्राइम इंस्पेक्टर हरिशंकर को मिली थी। उन्होंने पूछताछ और जांच के नाम पर वरुण को थाने बुलाया था। आरोप है कि उन्हें पचास हजार रुपये लेकर छोड़ा गया था। इसके अगले दिन तहरीर के आधार पर वरुण के खिलाफ केस दर्ज किया गया और इंस्पेक्टर उनके घर पहुंच गए थे। यहां उनसे एक लाख रुपये की मांग की थी।
रुपये न देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी। शिक्षक वरुण गुप्ता और उनकी पत्नी ने इस मामले की शिकायत नगर विधायक रितेश गुप्ता से की थी। विधायक ने एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी। एसएसपी हेमराज मीना ने इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर कर दिया। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।