मुरादाबाद। साइबर ठग ने शिक्षिका के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उनके खाते से 15 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई साइबर सेल ने खाते में पूरी रकम वापस करा दी।
मझोला के खुशहालपुर बैंक कॉलोनी निवासी नेहा दुबे पीएमएस स्कूल में शिक्षक हैं। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने साइबर सेल में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर खाते की डिटेल और फिर मोबाइल पर आया ओटीपी पूछ लिया था।
इसके बाद उनके खाते से 15 हजार रुपये कट गए थे। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई थी। एसपी क्राइम संतोष कुमार गंगवार ने बताया कि साइबर सेल में कार्यरत रितिक पाठक और उनकी टीम ने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर पूरी रकम वापस करा दी।