Moradabad News: सीवर लाइन की समस्या के समाधान को जारी किए जेई के नंबर

Moradabad News: सीवर लाइन की समस्या के समाधान को जारी किए जेई के नंबर


मुरादाबाद। शहर में सीवर लाइन फेस-2 के चल रहे काम के कारण आशियाना कॉलोनी और रामगंगा विहार आदि क्षेत्र के लोगों को हो रही दिक्कत की सूचना पर उसका तत्काल समाधान करने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियंता सैयद तारिक अली ने दिए हैं। उन्होंने इसके लिए चार जूनियर इंजीनियरों के मोबाइल नंबर व उनसे संबंधित क्षेत्रों की सूची भी जारी की है। जिससे समय रहते समस्या का समाधान भी प्राथमिकता के आघार पर कराया जा सके।

उन्होंने बताया कि आशियाना कॉलोनी फेस-1 व 2, बसेरा कॉलोनी, गड्ढा कॉलोनी, मऊ, नया गांव क्षेत्र की समस्याओं का समाधान जेई मोहम्मद अहसास करेंगे। इसी तरह मोहल्ला केसरीकुंज कॉलोनी, आस्था कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, एमआईटी कॉलेज क्षेत्र की समस्या का ब्रजमोहन, झांझनपुर, हिमगिरि, प्रतीक विहार कॉलोनी की समस्या का समाधान का जिम्मा रविकांत गौतम को सौंपा गया है। इसी तरह मोरा की मिलक, पुराना आरटीओ कार्यालय, भातू कॉलोनी, पीएसी (23वीं व 24वीं बटालियन), प्रकाश इंक्लेव क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए आमिर हुसैन, अवंतिका, नवीन नगर, रामगंगा विहार फेस-1 व 2, हरथला, प्रेमनगर, भटावली क्षेत्र की समस्या के समाधान की जिम्मेदारी अमित कुमार को सौंपी गई है। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से अपने क्षेत्र की सीवर लाइन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित जेई को फोन कर इसकी सूचना देने को कहा है। जिससे यथाशीघ्र समस्या का समाधान किया जा सके।

नाम जेई मोबाइल नंबर

मोहम्मद अहसास 9756425204

बृजमोहन 8090086918

रविकांत गौतम 9897575320

आमिर हुसैन 9536736312



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *