भोजपुर। थाना क्षेत्र के सेहल अंडरपास पर तीन बदमाशों ने सराफ पर डंडे से हमला कर दस हजार रुपये की नकदी और पंद्रह हजार रुपये के जेवर लूट लिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई।
कटघर के पचपेड़ा मोहल्ला निवासी सराफ प्रमोद वर्मा की भोजपुर के पीपलसाना में दुकान है। घर के काम की व्यस्तता के कारण एक सप्ताह से दुकान पर बेटा आदर्श वर्मा आ रहा था। रविवार की शाम दुकान बंद करने के बाद आदर्श बाइक से अपने घर जा रहा था। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे सेहल अंडरपास पहुंचा। इसी दौरान तीन बदमाशों पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे आदर्श बाइक समेत नीचे गिर गया। इससे वह घायल हो गया और उसका हेलमेट भी टूट गया। इसके बाद बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया। सराफ के शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए।
इसी बीच बदमाश मौके से भाग गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस दे दी। कुछ ही देर में पहले यूपी 112 की पुलिस और बाद में भोजपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ करने पर आदर्श वर्मा पुलिस को बताया कि बैग में दस हजार रुपये और 15 हजार रुपये की कीमत के चांदी के पुराने आभूषण थे। सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पीड़ित से पूछताछ की। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।