मुरादाबाद। ग्रेटर नोएडा और हरियाणा में गिरफ्तार किसानों के समर्थन में भाकियू ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा करने और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की गई।
भाकियू के नेताओं का कहना है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने 23 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। भूमि अधिग्रहण के बाद किसानों को दस प्रतिशत विकसित प्लाट देने का समझौता हुआ था लेकिन प्राधिकरण सिर्फ छह प्रतिशत विकसित प्लाट दिया है। किसान भूमिहीनों को 40 वर्गमीटर का प्लाट देने, बाजार रेट से चार गुना दर पर पैसा देने और बेरोजगारों को रोजगार देेने की मांग कर रहे थे। यहां पुलिस ने रात में 33 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी प्रकार हरियाणा में किसान सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
इस बीच पुलिस ने लाठी डंडों से पीटकर किसान नेता गुरुनाम सिंह चढ़ूनी सहित कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय को सौंप दिया। इस दौरान भाकियू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, राष्ट्रीय सचिव डॉ. नौ सिंह, हरदीप सिंह, जितेंद्र बिश्नोई, गौरव चौधरी, राहुल चौधरी, रामपाल सिंह, राजवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, हाजी इमरान, पिंटू विश्नोई सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।