मुरादाबाद।
पुलिस ने हरियाणा से बिहार शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से शराब की 162 पेटियां बरामद की गईं हैं। पकड़े गए आरोपियों के तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई में एसओजी ओर आबकारी विभाग की टीम भी शामिल रही।
एसएसपी हेमराज मीना ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में शराब की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हरियाणा से शराब लाकर उसे बिहार सप्लाई करते हैं। कंटनेर में शराब छिपाकर लाते हैं। मैनाठेर के भैसोड़ा अड्डे के पास पाकबड़ा रोड पर जंगल में बनी झाेपड़ी में हरियाणा प्रदेश की शराब को उत्तर प्रदेश की शराब की बोतलों में भरते हैं। इसके बाद यहां से शराब को बिहार भेजा जाता है। मैनाठेर थाने की पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर मौके से मैनाठेर के ताहरपुर निवासी फैजान उर्फ भूरा और कुंदरकी के गाजीपुर निवासी वसीम उर्फ सिराज दबोच लिया। इसके अलावा मैनाठेर के रसूलपुर हमीर निवासी दानिश, असदपुर निवासी फरीद बाबा और रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के बैरुआ ललवारा निवासी फरमान मौके से भाग गए।
इस गिरोह का सरगना दानिश है। वह फैजान उर्फ भूरा और फरीद बाबा के साथ मिलकर बांस-बल्ली से गोदाम बना कर वहां शीशी-बोतल तोड़ने का गोदाम बना लिया है। इसी की आड़ में आरोपी हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करता है। आरोपी फरमान कैंटर गाड़ी का मालिक है। जिसे वसीम उर्फ सिराज चलाता है। वो ही बिहार में शराब सप्लाई करता था।
झोपड़ी के अंदर से हरियाणा के चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की 162 पेटियां बरामद हुईं। जिसमें डिस्काउंट रैपर और जुबली रैपर लगे हुए थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा में सस्ती मिलती है। वहां से ट्रकों में भरकर अंग्रेजी शराब की पेटियां लेकर आते थे। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।