मुरादाबाद। जिगर मंच पर राजस्थानी नाइट में शुक्रवार को गायक कलाकार खेता खान ने धूम मचा दी। उन्होंने शुरुआत राजस्थानी लोक गीत आवो नी पधारो म्हारे देस से की। बाद में नुसरत फतेह अली खान की कव्वालियों और हिंदी गीतों पर राजस्थानी नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। उनके लहजे से हिंदी के नगमों को जो राजस्थानी स्पर्श मिल रहा था, उससे श्रोता आनंदित हो रहे थे।
हर गीत के बाद तालियों की गड़गड़ाहट नई प्रस्तुति के लिए कलाकारों को में ऊर्जा भर रही थी। इन्हीं तालियों से मिली ऊर्जा के बल पर गायक खेता खान व वाद्य यंत्रों से जादू बिखेर रहे उनके साथी कलाकार लगातार प्रस्तुतियां दे रहे थे। पारंपरिक राजस्थानी परिधान में सुंदर प्रस्तुतियों से नृत्यांगनाओं ने खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने मटके, कप व प्लेट से नृत्य के साथ करतब कर दर्शकों का दिल जीत लिया। लोग अपने स्थान से उठ कर तालियां बजाने को विवश हो गए।
कार्यक्रम में गायक खेता खान ने आज जाने की जिद न करो, कौन दिसा में ले के चला रे बटुहिया, मोरनी बागां मा नाचे आधी रात मा, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना, मोहे अपने ही रंग में रंग दो राजा जी आदि गीतों की एक के बाद एक प्रस्तुतियां दीं। रात ज्यादा होने के कारण अतिथि दीर्घा लगभग खाली हो गई थी लेकिन दर्शक अंत तक जोश से लबरेज थी। अंत में गायक खेता खान ने दमा दम मस्त कलंदर और पंजाबी गीत नित खैर मंगां सोण्या मैं तेरी, दुआ न कोई और मंगदा गाकर कार्यक्रम का शानदार समापन किया। दर्शकों ने करतल ध्वनि से उनकी कला का अभिवादन किया और अगले वर्ष फिर आने के लिए दावत दी।
कव्वाली पर झूम उठे एडीएम सिटी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी आलोक वर्मा नुसरत फतेह अली खान की कव्वालियों पर झूमते नजर आए। इस मौके पर नगर आयुक्त संजय चौहान, सीडीएस सुमित यादव आदि मौजूद रहे। संचालन संजीव आकांक्षी ने किया।