मुरादाबाद। हवाई अड्डे को लाइसेंस मिलने में अब बहुत कम समय का इंतजार रह गया है। डीजीसीए के बताए गए सुधार कार्य अब अंतिम चरण में हैं। 22 सितंबर तक एएआई के अधिकारी कार्य पूरे करने के बाद डीजीसीए को पत्र भेजेंगे। इसके बाद उम्मीद है कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में हवाई अड्डे का लाइसेंस जारी हो जाएगा। साथ ही घोषित हो जाएगी उद्घाटन की तारीख।
माना जा रहा कि शासन स्तर से दिवाली से पहले हवाई अड्डे का लोकार्पण कर दिया जाएगा। इसी के आसपास चित्रकूट हवाई अड्डे का उद्घाटन होना है। ऐसे में संभव है कि दिवाली पर राम भक्तों को चित्रकूट के लिए मुरादाबाद से फ्लाइट उपलब्ध कराई जाए। हालांकि यहां से सामान्य संचालन लखनऊ व कानपुर के लिए होना है। एएआई ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ज्ञात हो कि अगस्त में तीन दिवसीय निरीक्षण पर डीजीसीए की टीम ने फायर सर्विस स्टेशन, इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन, टर्मिनल भवन, रनवे, एटीसी व अन्य बिंदु देखे।
इस निरीक्षण पर सीएम कार्यालय के अधिकारियों और मुख्य सचिव की नजर रही थी। डीजीसीए की टीम ने एएआई के अधिकारियों को मामूली बिंदु बताए थे, जिन पर काम लगभग पूरा हो चुका है। रनवे के आसपास व पार्किंग परिसर में बड़ी घास की छंटाई की जा चुकी है। चेक इन के लिए बने प्रवेश द्वार पर थोड़ा संशोधन किया गया है। लाइसेंस मिलने के बाद यहां से लखनऊ व कानपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। यहां से सप्ताह में हर दिन 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। लगभग ट्रेन के किराये में लोग फ्लाइट का सफर कर सकेंगे।
इन्हें मिलने वाले ट्रैफिक के आधार पर अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी। मुरादाबाद से मुंबई, दिल्ली, बैंगलुरू के लिए उड़ान की मांग भी है। विमानन सेवाएं देने के लिए एएआई ने बिग चार्टर कंपनी को चुना है। यहां से लखनऊ के लिए आवागमन ज्यादा होने का कारण शुरुआती उड़ान प्रदेश की राजधानी के लिए ही रहेगी। एडीएम प्रशासन गुलाब चंद ने बताया कि लाइसेंसिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।