{“_id”:”64f63f2be94f320f52006424″,”slug”:”all-india-kshatriya-mahasabha-shouted-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-235285-2023-09-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भरी हुंकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में समाज को आगे आकर उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए।
भीतखेडा में स्थित मैरिज हाॅल में रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर ने कहा कि समाज फिजूलखर्ची शादियों में बैंड-बाजे, दहेज प्रथा, मृत्यु उपरांत तेहरवीं भोज पर पाबंदी लगाए और इस धनराशि को गरीब बच्चों की पढ़ाई में इस्तेमाल करें क्योंकि समाज की तरक्की शिक्षा के बिना संभव नहीं है। उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि जन सहयोग अभियान चलाकर गांव-गांव संगठन गठित करने पर जोर दिया। बरेली के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने समाज के शिक्षा तथा क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले गौरवशाली बच्चों को समय-समय सम्मानित किया जाए। जिससे उनका समाज के प्रति मनोबल बढ़ेगा। रामपुर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने सपा नेता स्वामी मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की तथा उनका वहिष्कार करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष रंजीत ठाकुर ने कहा कि चलो गांव की ओर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें गांवों में संपर्क कर प्रत्येक गांव में संगठन गठित किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह को महाराणा प्रताप सिंह का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजीव कुमार, संजय कुमार सिंह, डा केपी सिंह, सचिन कुमार सिंह, अमित ठाकुर, एमपी सिंह, आलोक कुमार सिंह, वीरभान सिंह, दुर्गपालसिंह, मनोजकुमार सिंह, अशोक ठाकुर, सुनहेपाल सिंह मौजूद थे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें