मुरादाबाद।
अगवानपुर में शुक्रवार को गन्ने के खेत में अवशेष मिले के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर हंगामा कर दिया। पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवशेषों को दबा दिया। पुलिस ने इस दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के कस्बा अगवानपुर के मोहल्ला तारावाला कुआ निवासी विक्की मजदूर है। विक्की के अनुसार शुक्रवार को वह ईदगाह के पास एक खेत में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। ईदगाह मार्ग के पास एक खेत में कुत्तों को झुंड मांस के टुकड़ों को खींच रहे थे। उसने गन्ने के खेत में घुसकर देखा तो गोवंश का सिर व खाल के टुकड़े खेत में फैले पड़े थे। उसने तभी बजरंगदल के कार्यकर्ता अपने भाई सौरभ को इस घटना की सूचना दी। सौरव अन्य कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मौके पर पहुंच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश के अवशेष मिलने के विरोध में घटना स्थल पर हंगामा कर दिया।
सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी से गोवंश के अवशेषों को दबा दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए नूरानी मस्जिद निवासी शमी और कुरैशियान निवासी अतीक को उठा लिया। पुलिस के अनुसार दोनों ने गोवंश को काटने का जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत करीब आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि अज्ञात के धरपकड़ में कस्बे के कई मोहल्लों में दबिश दी।