अगवानपुर (मुरादाबाद)।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के शेरुआ चौराहे पर मंगलवार को ठेकेदार को शराब पिलाकर तीन लोगों ने 98 हजार रुपये छीन लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने ठेकेदार की पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। ठेकेदार ने साले समेत तीन लोगों पर आरोप लगाकर अगवानपुर पुलिस चौकी में प्रार्थनापत्र दिया है।
रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद निवासी आलमगीर प्रार्थनापत्र में कहा कि बिजनौर की धामपुर शुगर मिल में चीनी की बोरी लोड करने मजदूरों का ठेका है। ईद के मौके पर उसको मजदूरों को पैसा बांटने थे। मुरादाबाद निवासी मालिक उमेश अरोरा से उसने पैसों की मांग की। उमेश अरोरा ने मंगलवार को ही उसके खाते में एक लाख रुपये डलवा दिए। आलमगीर बैंक से 98 हजार रुपए निकालने के बाद बाइक से धामपुर के लिए निकल पड़ा। इस बीच उसके पास इस्लाम नगर थाना क्षेत्र निवासी साले का फोन आ गया। उसने ठेकेदार को घर की तरफ आने का न्योता दे दिया लेकिन ठेकेदार ने उससे लेबर को पैसे बांटने की बात कहकर मना कर दिया। इस्लाम नगर में पहुंचे ही आलमगीर ने उसको फोन किया। साला उसके पास आया और शराब पीने के लिए कहने लगा।
साले ने वहीं पेट्रोल पंप के पास शराब की दुकान एक बोतल खरीद ली। इसके बाद उसने अपने दो अन्य दोस्तों को भी बुला लिया। तीनों लोग आलमगीर को साथ लेकर शेरुआ चौराहे पर आ गए। यहां उन्होंने एक कैंटीन में बैठकर शराब पी। जब आलमगीर को भरपूर नशा हो गया तो वह उसको सुनसान जगह पर ले गए। आरोप है कि यहां साले ने उससे 98 हजार रुपये छीन लिए। ठेकेदार ने विरोध किया तो तीनों में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। इस विवाद में उसका फोन भी बंद हो गया। ठेकेदार रात करीब 10 बजे कांठ में एक रिश्तेदार के मकान पर पहुंच गया। यहां उसका फोन खुला तो मालिक उमेश की कॉल आ गई l उसने उमेश को घटना की जानकारी दी। उमेश तुरंत कांठ पहुंचे और उसको साथ लेकर अगवानपुर पुलिस चौकी में आए। पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया। चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार ने बताया कि प्रार्थनापत्र की जांच की जा रहीं है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।