मुरादाबाद। अगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास प्राचीन चामुंडा मंदिर और शिव मंदिर की मूर्तियां खंडित करने का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर तहसीलदार, जीआरपी और आरएएफ के जवान व सीओ सिविल लाइंस पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। हिंदू संगठनों के लोग दोबारा मूर्ति स्थापित करने की मांग कर रहे हैं।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास प्राचीन चामुंडा मंदिर और शिव मंदिर स्थापित है। रेलवे की कॉलोनी के लोग यहीं पूजा पाठ करते हैं। रेलवे विभाग गाड़ियों को रफ्तार देने और समय से पास कराने के लिए स्टेशन की बराबर से लूप लाइन डालने का काम करा रहा है। यह दोनों ही मंदिर लूप लाइन के बीचों बीच में आ रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व कॉलोनी के लोगों से वार्ता कर मंदिर को पड़ोस में अन्य स्थान पर स्थापित करने की बात की थी। कॉलोनी के लोग इस शर्त पर तैयार हो गए। आरोप है कि बुधवार को कॉलोनी के लोगों को बिना बताए दोनों मंदिरों से मूर्तियां व चार पीतल के घंटे और पूजा की सामग्री हटा दी गई। कॉलोनी की महिलाएं मंदिर में पूजा करने के लिए गई तो मूर्तियां गायब थीं। इससे कॉलोनी में माहौल गरमा गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत तमाम हिंदू संगठनों के लोग मौके पर एकत्र हो गए। अक्रोशित लोगों ने रेलवे की लूप लाइन बिछाने वाले ठेकेदारों और कर्मचारियों पर मूर्तियां गायब व खंडित करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह,तहसीलदार और नायब तहसीलदार गौरव विश्नोई समेत जीआरपी के कार्यवाहक इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने अक्रोशित लोगों ने बात की। लोगों ने कहा कि वह रेलवे के किसी कार्य में रुकावट नहीं डालना चाहते है लेकिन इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची है।मूर्तियां वापस कराई जाएं। उन मूर्तियां को गंगा में विसर्जित कराया जाए।मंदिर के लिए नया स्थान मुहैया कराए।ताकि उस स्थान पर पूजा हो सके।इस दौरान नीरज भटनागर, कामेश सिंह,अंबलेश्वर शर्मा,संजय पाल सिंह,शंकर राजपूत,सचिन विश्नोई,अंचल शर्मा और अंशुल गुप्ता उपस्थिति रहे।
रेलवे स्टेशन के बराबर में प्राचीन चामुंडा मंदिर और शिव मंदिर है। बुधवार को कुछ लोगों ने मंदिर की मूर्तियां ले जाने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया था।मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे तो मूर्तियां गायब थीं। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में जानकारी दी गई।अधिकारियों से वार्ता कर मूर्तियां वापस मंगवाई जा रहीं हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात की गई है। -अर्पित कपूर, सीओ सिविल लाइंस