बिलारी। थाना क्षेत्र के बिलारी-शाहबाद रोड पर धर्मपुर कलां गांव में सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में थांवला गांव निवासी चालक मुनीफ (35) की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। इनमें 11 की हालत गंभीर है।
थांवला गांव निवासी मुनीफ के भाई की ससुराल रामपुर जनपद के शाहबाद थाना क्षेत्र मियां गंज में सोमवार को एक महिला का इंतकाल हो गया था। मुनीफ और उसके परिवार अन्य लोग दफन में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से गए थे। दफन के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे। बिलारी क्षेत्र में धर्मपुर कलां गांव में सड़क किनारे गहरी खाई में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।
घायलाें की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच और घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकाला। इसी बीच पुलिस आ गई और 108 एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने चालक मुनीफ को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल रईस, हलीमा,जायरा,सलीम,खैरूल निशा, शमशाद,सालिम,सायरा,साइस्ता, नाजमा और नरगिस को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। हादसे की सूचना पर थांवला के ग्रामीण घायलों का हाल जानने के लिए बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए।