Moradabad News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया कंटेनर ट्रक, चालक की मौत

Moradabad News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया कंटेनर ट्रक, चालक की मौत


Moradabad News:अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया कंटेनर ट्रक, चालक की मौत – Uncontrolled Container Truck Collided With Tree, Driver Died – Moradabad News







































Uncontrolled container truck collided with tree, driver died






कांठ (मुरादाबाद)। उत्तराखंड के हरिद्वार से कानपुर नगर जा रहा कंटेनर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिससे उसके केबिन में फंसकर चालक भगवानदीन (30) की मौत हो गई। पुलिस ने जैसे तैसे शव को केबिन से बाहर निकलवाया।

कन्नौज जनपद की कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर का रहने वाला भगवानदीन पुत्र रंगलाल राठौर कंटेनर ट्रक चलाता था। जब हरिद्वार से कंटेनर में कॉस्मेटिक का सामान लेकर कानपुर नगर जा रहा था। जब वह पाकबड़ा बाईपास स्थित छजलैट थाना क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर विश्नोई के पास पहुंचा तो अचानक कंटेनर अनियंत्रित हो गया। चालक भगवानदीन उसे नियंत्रण में कर पाता, इससे पहले ही कंटेनर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक इसकी आवाज गई। लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर छजलैट पुलिस भी आ गई। ट्रक के क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे चालक भगवानदीन को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस की सूचना पर मृतक के परिवार वाले भी परिवार वाले भी आ गए थे।
















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited

















Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *