मुरादाबाद। अब बगैर फिटनेस स्कूली वाहनों का संचालन नहीं हो पाएगा। इस मामले में फिटनेस की जांच करने के लिए संभागीय परिवहन विभाग दो दिवसीय अभियान चलाएगा। आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा ने बताया कि शासन के निर्देश पर मंडल स्तर पर चार सितंबर से दो दिवसीय अभियान चलाया जाएगा।
विभाग के अधिकारी दो दिनों में स्कूलों से संबद्ध वाहनों की फिटनेस की जांच करेंगे। डग्गामार वाहनों का प्रयोग स्कूली बच्चों को ढोने के लिए नहीं किया जाएगा। जांच में बसों या अन्य वाहनों की जांच कर फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। फिटनेस दुरुस्त नहीं होने पर ही जिले के 128 स्कूली बसों के परमिट को निरस्त कर दिया गया है। इस मामले में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने भी आवश्यक निर्देश दिए थे।
इसी प्रकार ई रिक्शा को लेकर सात सितंबर से अभियान चलाया जाएगा। स्कूली बच्चों के लिए ई रिक्शा मान्य नहीं होगा। पुलिस की तरफ से सत्यापन की कार्रवाई होने पर ई रिक्शा अपने जोन में ही चलेंगे। उचित कागजात नहीं होने पर ई रिक्शा का संचालन नहीं हो पाएगा।